राजकुमार राव की ‘मालिक’ ने मारी बाज़ी, शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ हुई बुरी तरह फेल; ट्रोल्स के निशाने पर आईं शनाया!

You are currently viewing राजकुमार राव की ‘मालिक’ ने मारी बाज़ी, शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ हुई बुरी तरह फेल; ट्रोल्स के निशाने पर आईं शनाया!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

11 जुलाई को रिलीज़ हुई दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, तो दूसरी को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया। बात हो रही है राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ और शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की।

राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 4.02 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं दूसरी ओर, शनाया कपूर और विक्रांत मैसी स्टारर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पहले दिन सिर्फ 35 लाख रुपए ही जुटा पाई। यह आंकड़ा बॉलीवुड डेब्यू के लिहाज़ से बेहद निराशाजनक है और फिल्म की कमज़ोर स्क्रिप्ट और अदाकारी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है।

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर एक उम्मीद थी कि शनाया कपूर अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करेंगी, लेकिन रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन्स इसके बिल्कुल उलट रहे। कई यूजर्स ने फिल्म को “बोरिंग”, “थर्ड क्लास लव स्टोरी” और शनाया को “नेपो किड फ्लॉप” तक कह डाला।

एक यूजर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “नेपो किड शनाया कपूर फिल्मों में आपका स्वागत है। उनकी एक्टिंग सबसे घटिया। एक बोरिंग रोमांटिक फिल्म। प्रोड्यूसर बेकार स्क्रिप्ट पर पैसा क्यों बर्बाद करते हैं?” वहीं कुछ लोगों ने विक्रांत मैसी के चयन को लेकर भी सवाल उठाए कि इतने उम्दा कलाकार को इस तरह की कमजोर स्क्रिप्ट में क्यों कास्ट किया गया।

‘मालिक’ की ओपनिंग ‘भूल चूक माफ’ से भले कम, लेकिन स्थिति मजबूत

राजकुमार राव की पिछली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड करीब 88.89 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ऐसे में ‘मालिक’ की ओपनिंग थोड़ी कमजोर रही, लेकिन ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से तुलना की जाए तो यह फिल्म फिर भी सुरक्षित ज़ोन में दिखाई दे रही है।

विक्रांत मैसी का पिछला रिकॉर्ड भी डगमगाया

दिलचस्प बात यह है कि शनाया कपूर के साथ नज़र आए विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (2024) ने पहले दिन ₹1.25 करोड़ की ओपनिंग की थी। वहीं इस बार उनकी उपस्थिति के बावजूद ‘आंखों की गुस्ताखियां’ दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रही।

 

Leave a Reply