जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 से 19 जुलाई 2025 तक स्पेन के आधिकारिक दौरे पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य है मध्यप्रदेश को एक उद्योग-संपन्न और रोजगार-सृजनशील राज्य के रूप में वैश्विक मंच पर स्थापित करना। मुख्यमंत्री इस दौरान मैड्रिड में आयोजित “इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश” बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे और साथ ही उद्योग, पर्यटन, आईटी, खेल, संस्कृति और फिल्म निर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उच्चस्तरीय प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करेंगे।
डॉ. यादव सोमवार की रात दुबई से स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुँचे। वहाँ पहुँचते ही उनका आत्मीय स्वागत किया गया और उनके सरल, सहज व्यक्तित्व से स्थानीय प्रतिनिधि भी प्रभावित हुए। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे दुबई प्रवास सफल रहा, वैसे ही स्पेन यात्रा भी मध्यप्रदेश के लिए वैश्विक निवेश और उद्योग की दिशा में एक नया अध्याय साबित होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि आज पूरा भारत ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना से विश्व निवेशकों को आमंत्रित कर रहा है।
मैड्रिड प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश में औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और तकनीकी उन्नयन को लेकर निवेशकों को मध्यप्रदेश की सरल, पारदर्शी और प्रोत्साहक नीतियों से अवगत कराएंगे। उनके संवाद से निवेशकों को पर्यटन, आईटी, अधोसंरचना और निर्माण क्षेत्र में निवेश की असीम संभावनाओं की जानकारी मिलेगी। यह प्रदेश के दीर्घकालीन आर्थिक हितों को मजबूत करेगा।
मुख्यमंत्री स्पोर्ट्स सेक्टर में आधुनिक अधोसंरचना को लेकर भी सक्रिय रहेंगे। वे खेल अधोसंरचना डिज़ाइन व कंसल्टिंग की विख्यात अंतरराष्ट्रीय फर्म ‘पॉपुलस’ के प्रेजेंटेशन में शामिल होंगे, जिसमें मध्यप्रदेश में अत्याधुनिक खेल परिसरों की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी। श्री जोर्ज बेटनकौर इस प्रजेंटेशन को प्रस्तुत करेंगे।
फिल्म उद्योग को लेकर भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यह यात्रा अहम होगी। स्पेन फिल्म आयोग के अध्यक्ष से उनकी प्रस्तावित बैठक में मध्यप्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर का फिल्म डेस्टिनेशन बनाने पर चर्चा की जाएगी। उज्जैन, खजुराहो, भोपाल, महेश्वर जैसे स्थलों को विश्व सिनेमा के मानचित्र पर लाने की दिशा में यह प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण होगा।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री प्राडो म्यूज़ियम का भ्रमण भी करेंगे, जहाँ वे स्पेन की सांस्कृतिक विरासत से परिचित होंगे और भारत- स्पेन सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर देंगे।
स्पेन में बसे भारतीय व्यापार समुदाय से भी डॉ. यादव मिलेंगे और उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। मैड्रिड में आयोजित विशेष रात्रिभोज में वे प्रमुख उद्योगपतियों व संगठनों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करेंगे।