सिवनी में दरिंदगी की हद: 6 और 9 साल के मासूम भाइयों की गला रेतकर हत्या, जंगल में पत्थरों के नीचे मिले शव!

You are currently viewing सिवनी में दरिंदगी की हद: 6 और 9 साल के मासूम भाइयों की गला रेतकर हत्या, जंगल में पत्थरों के नीचे मिले शव!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के सिवनी ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहाँ दो मासूम भाइयों – 9 साल के मयंक और 6 साल के दिव्यांश – का अपहरण कर, गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों बच्चे मंगलवार की शाम से लापता थे। अगले दिन, बुधवार को उनके शव अंबा माई के सुनसान जंगल में मिले। हत्यारों ने जुर्म को छुपाने की कोशिश में मासूमों के शवों को झाड़ियों में छुपा दिया और ऊपर भारी पत्थर रख दिए।

ये दोनों बच्चे सिवनी शहर के सुभाष वार्ड में रहने वाली पूजा ढाकरिया के बेटे थे। मां पूजा रोज की तरह मंगलवार शाम काम पर निकली थीं और दोनों बच्चे घर पर अकेले थे। जब रात 8 बजे वह काम से लौटीं, तो दोनों बच्चे गायब मिले। उन्होंने आसपास खूब तलाश की, रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो देर रात 11 बजे जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

पुलिस ने तुरंत सर्चिंग शुरू की और अगले दिन दोपहर करीब 2 बजे अंबा माई के जंगल में दोनों बच्चों के शव बरामद किए गए। दृश्य बेहद दर्दनाक था – मासूमों की गर्दन रेत दी गई थी और उनके शरीर को छिपाने के लिए पत्थर डाल दिए गए थे।

मां पूजा ने पुलिस को बताया कि घटना के समय उसके बेटों को उसका ही मौसिया (मां के मामा पक्ष का रिश्तेदार) घर से लेकर गया था। पुलिस को शक है कि हत्या में किसी बेहद करीबी व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जो बच्चों को अच्छी तरह जानता था और जिन पर उन्होंने भरोसा किया था।

कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि डूंडा सिवनी थाना और कोतवाली पुलिस की टीमों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जो बच्चों की मां का ही परिचित बताया जा रहा है। उससे लगातार पूछताछ जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं।

Leave a Reply