इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए ऋषभ पंत, पैर की उंगली में फ्रैक्चर के कारण कम से कम 6 हफ्तों का आराम ज़रूरी!

You are currently viewing इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए ऋषभ पंत, पैर की उंगली में फ्रैक्चर के कारण कम से कम 6 हफ्तों का आराम ज़रूरी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि पंत के दाहिने पैर की उंगली में फ्रैक्चर हुआ है, जिसके कारण उन्हें कम से कम 6 हफ्तों का आराम करना होगा।

ये चोट मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन लगी, जब पंत इंग्लैंड के गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की एक स्लो यॉर्कर गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में चूक गए। गेंद उनके बैट से लगकर सीधे जूते से टकराई और पंत तेज़ दर्द से कराहते हुए नीचे बैठ गए। फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे, लेकिन सूजन इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रेचर वैन में ले जाकर मैदान से बाहर करना पड़ा। उस वक्त पंत 37 रन बनाकर खेल रहे थे और साई सुदर्शन के साथ 72 रन की साझेदारी कर चुके थे।

क्या है रिटायर्ड हर्ट का मतलब?

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, जब कोई खिलाड़ी चोट की वजह से खेल जारी नहीं रख पाता तो उसे ‘रिटायर्ड हर्ट’ घोषित किया जाता है। ऐसे में अगर वह खिलाड़ी बाद में फिट हो जाए, तो दोबारा बल्लेबाज़ी कर सकता है। लेकिन ऋषभ की चोट गंभीर है, और अब साफ है कि वह इस टेस्ट में दोबारा न बल्लेबाज़ी कर पाएंगे और न ही विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी निभा सकेंगे।

ध्रुव जुरेल संभाल सकते हैं विकेटकीपिंग, लेकिन…?

पंत की जगह युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर उतारा जा सकता है। वह इंग्लैंड की पारी में विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन नियमों के मुताबिक बल्लेबाज़ी नहीं कर पाएंगे। वहीं, ICC के कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम पंत पर लागू नहीं होते, क्योंकि उन्हें सिर में नहीं, पैर में चोट लगी है। ऐसे में भारत को न तो बैटिंग रिप्लेसमेंट मिलेगा और न ही कन्कशन सब्स्टीट्यूट।

चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट बनी चुनौती

पंत अकेले खिलाड़ी नहीं हैं जो इस सीरीज़ में चोटिल हुए हैं। इससे पहले टीम के तीन और खिलाड़ी—अर्शदीप सिंह, आकाशदीप और नीतीश रेड्डी—चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। अर्शदीप को प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगी, जबकि नीतीश रेड्डी को जिम में वर्कआउट करते समय घुटने में चोट आई। वहीं आकाशदीप को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी।

लॉर्ड्स टेस्ट में भी लगी थी चोट

ये पहली बार नहीं है जब ऋषभ पंत चोटिल हुए हों। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में भी उन्हें विकेटकीपिंग करते वक्त उंगली में चोट लगी थी। हालांकि, वहां से फिट होकर वे मैनचेस्टर टेस्ट में लौटे थे, लेकिन अब इस नई चोट ने उनके लिए पूरी सीरीज़ ही खत्म कर दी है।

Leave a Reply