श्री महाकाल महालोक में श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन आयोजित होने वाली

You are currently viewing श्री महाकाल महालोक में श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन आयोजित होने वाली

श्री महाकाल महालोक में श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन आयोजित होने वाली
श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत 20 वी संध्या में
एकल व समूह कथक नृत्य की प्रस्तुतियांॅ हुई

उज्जैन, 12 अगस्त 2025। श्री महाकाल महालोक में श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन सायं 06 से 08 बजे तक आयोजित होने वाली श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या के 20 वे दिवस में प्रथम प्रस्तुति सुश्री ईशानी भट्ट, उज्जैन के एकल कथक नृत्य की हुई। जिसमें सुश्री भट्ट द्वारा गणेश वंदना, शिव वंदना, प्रभु श्री राम का जीवन प्रसंग एवं श्री राम वंदना की प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति का समापन श्री राम संकीर्तन से किया गया।

श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या के 20 वे दिवस की द्वितीय प्रस्तुति उज्जैन की श्रीमती प्रतिभा रघुवंशी एलची के निर्देशन में प्रतिभा संगीत कला संस्थान की हुई। संस्थान की नृत्यांगनाओं द्वारा प्रस्तुति का प्रारंभ शास्त्रीय कथक नृत्य की परम्परा अनुसार तीन ताल में निबद्ध गणेश स्तुति से किया। उसके पश्चात गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित शिव रूद्राष्टकम, शिव पंचाक्षर स्त्रोत नागेन्द्रहाराय……… की प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति को आगे बढाते हुए नटराज स्तुति, देवी स्तुति, गुरू वंदना व तकनीकि पक्ष में ताल तीनताल में आमद, तोडे, टुकडे, परण, कवित, तोडा जुगलबंदी व जयपुर घराने की विशिष्ट बंदिशों का प्रदर्शन किया गया। प्रतिभा संगीत कला संस्थान की ओर से प्रस्तुति देने वाली नृत्यांगनाओं में सुश्री जिया खरलोया, सुश्री क्रिस्टीना पाटीदार, सुश्री भव्यांशी मालवीय, सुश्री आराध्या शर्मा, सुश्री ओजस्विनी देशपांडे, सुश्री ईशानी भट्ट, सुश्री वैदेही पंड्या, सुश्री अक्षया परिहार, सुश्री सारा शर्मा, सुश्री आशना तोमर, सुश्री गार्गी आचार्य, सुश्री समृद्धि गोरे, सुश्री प्रियांशी जोशी, सुश्री निकिता मालवीय, सुश्री नेहा सेल्के, सुश्री चित्रा, सुश्री श्रेया माहेश्वरी, सुश्री ध्रुविका जोधा , सुश्री भूमि, सुश्री श्रेया मकोड़े सम्मिलित हुई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री अभिषेक भदौरिया, प्रबंधक बैंक ऑफवइंडिया महाकाल शाखा उज्जैन द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया।
दीपप्रज्जवलन के पश्चात श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के डिप्टी कलेक्टर एवं उप प्रशासक श्रीमती सिम्मी यादव द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का दुपट्टा, प्रसाद व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा प्रस्तुति हेतु पधारे सभी कलाकारों एवं सहयोगी कलाकारों का दुपट्टा, प्रसाद व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स्वागत व सम्मान किया गया। मंच संचालन श्री सुदर्शन अयाचित द्वारा किया गया।

13 अगस्त 2025 मंगलवार को इंदौर की सुश्री प्राची घारे नागर द्वारा एकल कथक एवं सुश्री कशिश सितलानी के निदेशन में ओम अनिका सांस्कृतिक संस्थान द्वारा समूह कथक की प्रस्तुतियाॅं होगी।

कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा श्री महाकाल महालोक परिसर में सप्त ऋषियों की मूर्ति के समीप स्थित मंच पर सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रस्तुतियाॅं दी जाएगी।

Leave a Reply