जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। बैतूल और मंडला से गुजर रही मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर जिले शामिल हैं। इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिरने की संभावना है।
कई जिलों में मूसलधार बारिश से बिगड़ी स्थिति
बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई। रतलाम में महज 9 घंटे में करीब 3 इंच पानी गिर गया, जिससे सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। दमोह में ढाई इंच, जबकि इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भोपाल, नरसिंहपुर, उज्जैन, बैतूल, टीकमगढ़, छतरपुर, रायसेन, शाजापुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, सीधी, विदिशा, देवास सहित 30 से अधिक जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई।
रतलाम में प्रसिद्ध केदारेश्वर महादेव मंदिर का झरना इस सीजन में तीसरी बार बह निकला। वहीं, डिंडौरी और शिवपुरी में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश जारी है।
तवा डैम के 7 गेट खुले
नर्मदापुरम में तवा डैम का जलस्तर बढ़ने पर 13 गेटों में से 7 गेट खोले गए हैं। बुधवार सुबह 6:30 बजे सबसे पहले 5 गेट खोले गए थे, उसके बाद 2 और गेट खोले गए। लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी और आसपास के इलाकों में पानी का बहाव तेज हो गया है।
औसत बारिश 87% तक पहुंची
मध्यप्रदेश में अब तक औसतन 32.4 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो इस सीजन के मानसूनी कोटे का 87 प्रतिशत है।
उज्जैन जिले में भी बारिश का दौर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में जिले में औसतन 35.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। नागदा तहसील में सर्वाधिक 59.2 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा उज्जैन तहसील में 6 मिमी, घट्टिया में 28 मिमी, खाचरौद में 39 मिमी, बड़नगर में 50 मिमी, महिदपुर में 36 मिमी, झार्डा में 18 मिमी, तराना में 38.2 मिमी और माकड़ौन तहसील में 46 मिमी बारिश दर्ज की गई।
अब तक जिले में कुल 464.9 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 499.9 मिमी बारिश हुई थी। इस साल तराना तहसील में सबसे अधिक 608.3 मिमी और माकड़ौन तहसील में सबसे कम 277 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
अलर्ट जारी, अगले 2 दिन भी भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बैतूल और मंडला से गुजर रही मानसून ट्रफ और दो सक्रिय सर्कुलेशन के कारण बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा। 22 और 23 अगस्त को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यह सिस्टम 2-3 दिन और एक्टिव रहा तो प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून का कोटा पूरा हो जाएगा और जलस्रोतों का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा।