इंदौर पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस: गर्लफ्रेंड इति तिवारी पर केस दर्ज, पुलिस जांच में बड़े नाम आने की आशंका

You are currently viewing इंदौर पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस: गर्लफ्रेंड इति तिवारी पर केस दर्ज, पुलिस जांच में बड़े नाम आने की आशंका

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंदौर के पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी की आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस केस में जिस मुंबई की युवती इति तिवारी का नाम सामने आया था, वह शुक्रवार को अपने वकील के साथ अन्नपूर्णा थाने पहुंची। इति ने पुलिस के सामने खुद को निर्दोष बताया, जबकि देर रात उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने (Abetment of Suicide) का केस दर्ज कर लिया गया।

कैसे बढ़ा विवाद और सुसाइड तक पहुंचा मामला

  • 22 जुलाई: भूपेंद्र की बर्थडे पार्टी में इति तिवारी से उसका झगड़ा हुआ।

  • 26 अगस्त: भूपेंद्र ने सुसाइड नोट लिखा और आत्महत्या कर ली।

  • 27 अगस्त: पुलिस ने भूपेंद्र के ड्राइवर और गार्ड से पूछताछ की।

इति तिवारी का पक्ष: “सिर्फ दोस्ती थी, शादी से इंकार किया”

इति तिवारी ने पुलिस को बताया कि भूपेंद्र उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसने इंकार कर दिया। भूपेंद्र ने कहा था कि उसकी पत्नी से नहीं बनती और वह लगातार विवाद करते रहते हैं। इति ने साफ कहा कि उसने भूपेंद्र से कोई पैसा नहीं लिया और उनके बीच सिर्फ दोस्ती का रिश्ता था।

पुलिस को इति ने भूपेंद्र का दिया हुआ आईफोन और अपने बैंक ट्रांजैक्शन की डिटेल भी सौंपी है। इति के वकील जिल शर्मा का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं और भूपेंद्र व इति के बीच किसी तरह का आर्थिक लेन-देन नहीं हुआ।

जांच के घेरे में अन्य नाम भी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मामला केवल इति तिवारी तक सीमित नहीं है। भूपेंद्र पर ब्लैकमेलिंग का दबाव बनाया जा रहा था और इसमें किसी बड़े सुनियोजित गैंग की भूमिका हो सकती है। जांच के दौरान बड़े नामों के खुलासे की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।

बता दें, भूपेंद्र ने इति से बातचीत के लिए एक अलग मोबाइल नंबर ले रखा था। जब पत्नी आरती को इसके बारे में पता चला तो कई बार दोनों के बीच विवाद हुआ। यही तनाव और दबाव उसके निजी जीवन को और कठिन बना रहा था।

भूपेंद्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और वे विदेश में रहती हैं। एक बहन को तो कनाडा से गमी में आने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़नी पड़ी। गुरुवार को अमेरिका से बेटी के लौटने के बाद भूपेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया।

आत्महत्या की प्रमुख कड़ियाँ (पुलिस जांच के अनुसार)

  • इति तिवारी (गर्लफ्रेंड)

  • अर्शा जैन (इति की सहेली)

  • सौरस शर्मा (गार्ड)

  • शुभम शर्मा (ड्राइवर)

  • दीपेश मोटवानी (दोस्त)

  • श्रीकांत (बिजनेस पार्टनर)

आगे की स्थिति

पुलिस ने इति तिवारी से लंबी पूछताछ की है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या भूपेंद्र पर किसी संगठित गिरोह द्वारा दबाव डाला गया था और क्या इस पूरे मामले में अन्य बड़े नाम भी शामिल हैं।

Leave a Reply