विदेशी मेहमान बोली मलयालम, बच्चे रह गए हैरान!

You are currently viewing विदेशी मेहमान बोली मलयालम, बच्चे रह गए हैरान!

केरल की एक शादी में पोलैंड की कंटेंट क्रिएटर एमीलिया पिएत्रजिक ने बच्चों से अचानक मलयालम भाषा में बात कर सबको चौंका दिया।पहले तो बच्चों के चेहरे पर हैरानी थी, फिर हंसी और उसके बाद ढेर सारे सवाल!एमीलिया का कहना है –
“क्लासरूम से ज्यादा आत्मविश्वास बच्चों की मुस्कान ने दिया। यह पल मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है।”वो अपने इंस्टाग्राम पर लगातार केरल की संस्कृति और खूबसूरती दुनिया से साझा करती रहती हैं।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Leave a Reply