भारत ने एशिया कप क्रिकेट के अपने पहले मैच में UAE को 9 विकेट से हरा दिया। वैसे तो टी-20 मैच 240 गेंदों का होता है लेकिन भारतीय टीम ने सिर्फ 106 गेंदों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाले भारत ने 13.1 ओवर में यानी 79 गेंदों में UAE को 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद सिर्फ 4.3 ओवर (27 गेंद) में टारगेट हासिल कर लिया।
अभिषेक शर्मा के गगनचुंबी छक्के के शुरू हुई यह चेज 5वें ओवर में शुभमन गिल के चौके के साथ पूरी हुई। भारतीय बैटर्स ने 46 रन बाउंड्री के जरिए बनाए। UAE की पारी में 7 रन देकर 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।