धार का भैंसोला बनेगा इतिहास का गवाह: PM मोदी करेंगे देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास, ‘स्वस्थ नारी अभियान’ और ‘आदि सेवा पर्व’ का भी होगा शुभारंभ; CM डॉ. मोहन यादव भी रहेंगे मौजूद!

You are currently viewing धार का भैंसोला बनेगा इतिहास का गवाह: PM मोदी करेंगे देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास, ‘स्वस्थ नारी अभियान’ और ‘आदि सेवा पर्व’ का भी होगा शुभारंभ; CM डॉ. मोहन यादव भी रहेंगे मौजूद!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के धार जिले का ग्राम भैंसोला 17 सितंबर को ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां पहुंचकर देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य-कल्याण से जुड़े ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण’ अभियान और जनजातीय विकास से जुड़े ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ भी करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।

महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा कदम

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान’ को प्रधानमंत्री मोदी एक ऐतिहासिक पहल के रूप में लॉन्च करेंगे। इसका उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं को और मजबूत करना है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से इस अभियान को संचालित करेंगे। इसके तहत स्वास्थ्य शिविरों, संस्थानों और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से निवारक, संवर्धनात्मक और उपचारात्मक सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

अभियान में एनीमिया की रोकथाम, संतुलित आहार, और मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष जोर रहेगा। साथ ही महिलाओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी ताकि वे निःशुल्क सुविधाओं का लाभ ले सकें। प्रधानमंत्री मोदी का संदेश साफ है – “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र की नींव है।”

पीएम मित्र पार्क: बनेगा देश का नया टेक्सटाइल हब

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास भी करेंगे। लगभग 2158 एकड़ में विकसित होने वाला यह पार्क कपास उत्पादक किसानों और वस्त्र उद्योग दोनों के लिए वरदान साबित होगा।

इस पार्क में विश्वस्तरीय सुविधाएँ होंगी –

  • 20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट

  • 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र

  • 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स

  • पानी और बिजली की निरंतर आपूर्ति

  • आधुनिक सड़कें और श्रमिकों व महिला कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधाएँ

अब तक 23,146 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव विभिन्न अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों से प्राप्त हुए हैं। अनुमान है कि इस पार्क से 3 लाख रोजगार (1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष) सृजित होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के 5-एफ विज़नFarm to Fibre, Fibre to Factory, Factory to Fashion, Fashion to Foreign — के अनुरूप यह पार्क पूरी वैल्यू-चेन को एक ही स्थान पर विकसित करेगा। इससे किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य मिलेगा और प्रदेश वैश्विक स्तर पर टेक्सटाइल हब के रूप में पहचान बनाएगा।

जनजातीय गौरव का पर्व – ‘आदि सेवा पर्व’

धार में ही प्रधानमंत्री मोदी ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम जनजातीय गौरव और राष्ट्र निर्माण के संगम का प्रतीक होगा। पर्व के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, स्वच्छता, पोषण, जल-संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसी गतिविधियाँ आयोजित होंगी।

कार्यक्रम में ‘ट्रायबल विलेज एक्शन प्लान’ और ‘ट्रायबल विलेज विज़न 2030’ पर भी जोर दिया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक जनजातीय गाँव के लिए विकास का दीर्घकालिक रोडमैप तैयार किया जाएगा।

महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े अन्य पहल

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर ‘एक बगिया माँ के नाम’ अभियान के तहत महिला स्व-सहायता समूह की एक महिला को पौधा भेंट करेंगे। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का भी माध्यम बनेगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ‘सुमन सखी चैटबॉट’ भी लॉन्च करेंगे। यह चैटबॉट मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों की महिलाओं तक आसानी से पहुंचाएगा।

सिकल सेल और मातृ वंदना योजना में ऐतिहासिक उपलब्धि

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं काउंसिलिंग के एक करोड़वें कार्ड का वितरण करेंगे। यह उपलब्धि सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई का प्रतीक है। मध्यप्रदेश इस अभियान में पूरे देश के लिए रोल मॉडल बन रहा है।

इसी के साथ प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना के तहत एक क्लिक में देशभर की पात्र महिलाओं के खातों में राशि का अंतरित करेंगे। इसमें केवल मध्यप्रदेश की ही लगभग एक लाख महिलाएँ लाभान्वित होंगी।

धार को मिलेगा ऐतिहासिक तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के औद्योगिक, सामाजिक और सांस्कृतिक भविष्य के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा।

जहां एक ओर पीएम मित्र पार्क प्रदेश को वैश्विक टेक्सटाइल हब बनाएगा, वहीं दूसरी ओर स्वस्थ नारी अभियान, आदि सेवा पर्व और मातृ-वंदना योजना महिलाओं और जनजातीय समाज के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।

Leave a Reply