नेपाल Gen Z आंदोलन पर राहुल गांधी का ट्वीट, बीजेपी ने घेरा: वीडी शर्मा बोले – सत्ता की भूख पागलपन की हद तक पहुंची, रामेश्वर शर्मा ने कहा- देश से माफी मांगे कांग्रेस नेता!

You are currently viewing नेपाल Gen Z आंदोलन पर राहुल गांधी का ट्वीट, बीजेपी ने घेरा: वीडी शर्मा बोले – सत्ता की भूख पागलपन की हद तक पहुंची, रामेश्वर शर्मा ने कहा- देश से माफी मांगे कांग्रेस नेता!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:  

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक ट्वीट ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। नेपाल में हाल ही में हुए Gen Z आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद मध्य प्रदेश बीजेपी नेताओं ने उन पर तीखा हमला बोला है।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि देश के युवा, देश के स्टूडेंट्स और देश की Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। जय हिंद!
राहुल का यह बयान नेपाल के संदर्भ में आया जरूर था, लेकिन उन्होंने इसे भारत के युवाओं से भी जोड़ते हुए संदेश देने की कोशिश की।

वीडी शर्मा का पलटवार

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर सबसे तीखी प्रतिक्रिया मध्य प्रदेश के खजुराहो सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ओर से आई। शर्मा ने कहा कि “राहुल गांधी की सत्ता की भूख अब पागलपन की हद तक पहुंच चुकी है। सत्ता पाने के लिए वे देशविरोधी ताकतों से हाथ मिलाने, अराजकता फैलाने और दंगे भड़काने तक से पीछे नहीं हटेंगे।”

रामेश्वर शर्मा ने भी साधा निशाना

इसी मुद्दे पर भोपाल के विधायक और बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने भी कांग्रेस नेता को घेरा। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को अपने बेटे को समझाना चाहिए कि यह महात्मा गांधी के शांति-प्रिय देश में आग लगाने का काम कर रहे हैं। शर्मा ने मांग की कि न्यायालय को इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि “राहुल गांधी को समझना होगा कि यह देश आग और पत्थर से नहीं, बल्कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से चलता है।”

“देश से माफी मांगें राहुल गांधी”

रामेश्वर शर्मा ने बयान देते हुए यह भी कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने यह देश इसलिए आज़ाद नहीं कराया था कि आज नेता प्रतिपक्ष बनकर कोई “अबोध बालक” देश को जलाने की बात करे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने शब्दों और रवैये के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस की चुप्पी और सियासी तापमान

इस पूरे विवाद पर अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन राहुल गांधी के ट्वीट और उस पर बीजेपी नेताओं के तीखे हमले से एक बार फिर सियासी माहौल गर्म हो गया है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा संसद से लेकर सड़कों तक चर्चा का विषय बन सकता है।

Leave a Reply