अक्टूबर तक टिका रहेगा मानसून: मध्यप्रदेश में 25-26 सितंबर से होगी तेज बारिश, कई जिलों में धूप-बारिश का मिला-जुला असर

You are currently viewing अक्टूबर तक टिका रहेगा मानसून: मध्यप्रदेश में 25-26 सितंबर से होगी तेज बारिश, कई जिलों में धूप-बारिश का मिला-जुला असर

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

देश के कई राज्यों—गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब—में मानसून ने विदाई लेना शुरू कर दिया है। लेकिन मध्यप्रदेश में इसकी मौजूदगी अभी बनी रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते तक प्रदेश में बरसात का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहेगा। खासतौर पर 25 और 26 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

प्रदेश में मानसून का सफर

16 जून को मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दी थी। सामान्य तौर पर सितंबर तक बारिश का दौर थमता है, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अभी लो प्रेशर एरिया एक्टिव है, जिसकी वजह से अगले कुछ दिनों तक बारिश का असर बना रहेगा। इसके बाद ही मानसून की विदाई संभव है।

अब तक हुई 118% बारिश

आंकड़ों पर नजर डालें तो इस सीजन में प्रदेश में औसतन 43.9 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सामान्य कोटा 36.5 इंच का था। यानी अब तक 7.4 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है। सामान्य बारिश का आंकड़ा 37 इंच है, जो पिछले हफ्ते ही पूरा हो गया था। इस हिसाब से प्रदेश में अब तक 118% बारिश हो चुकी है।

जिलों में अलग-अलग तस्वीर

सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने अलग-अलग रंग दिखाए।

  • भोपाल: सुबह से धूप निकली, उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान किया।

  • इंदौर: करीब एक इंच बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली।

  • रतलाम: हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई।

  • ग्वालियर और बुंदेलखंड क्षेत्र: धूप और गर्म हवाओं ने तापमान 36 डिग्री पार कर दिया।

इंदौर और उज्जैन संभाग की स्थिति

बरसात के इस सीजन में इंदौर और उज्जैन संभाग शुरू से ही पिछड़ते रहे। एक समय ऐसा भी था जब इंदौर को पूरे प्रदेश में सबसे कम बारिश वाला जिला माना जा रहा था। लेकिन सितंबर की झमाझम बारिश ने तस्वीर बदल दी और इंदौर ने आखिरकार अपना सामान्य कोटा पूरा कर लिया। हालांकि बड़वानी, खरगोन और खंडवा अब भी कम बारिश वाले जिलों की सूची में बने हुए हैं। वहीं उज्जैन और शाजापुर की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है।

दिन में गर्मी, रात में हल्की ठंडक

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंडक का दौर देखने को मिल रहा है। सितंबर के अंत तक कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगेगा।

अगले 48 घंटे का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई संभागों के जिलों में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश संभव है। वहीं 25 और 26 सितंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का नया दौर शुरू होगा। इसके बाद मानसून की वापसी का सिलसिला धीरे-धीरे शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply