जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंदौर का देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट, जिसे देशभर में अपनी स्वच्छता और सुविधाओं के लिए तीसरा स्थान प्राप्त है, इन दिनों एक अजीबोगरीब घटना को लेकर सुर्खियों में है। 23 सितंबर को यहां एक यात्री को चूहा काट गया, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन एक्शन मोड में आ गया है।
कैसे हुआ पूरा मामला?
भोपाल निवासी अरुण मोदी अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु के लिए इंडिगो फ्लाइट पकड़ने इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे। डिपार्चर हॉल में वे रिक्लाइनर पर आराम कर रहे थे, तभी अचानक एक चूहा उनकी पैंट में घुस गया। हड़बड़ाहट में उन्होंने चूहे को बाहर निकाला, लेकिन तभी उसने घुटने के पीछे काट लिया। शोर सुनकर आसपास मौजूद यात्री और स्टाफ इकट्ठा हो गए और अरुण को तुरंत एयरपोर्ट के मेडिकल रूम ले जाया गया।
मेडिकल रूम की लापरवाही
यात्री की परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई। अरुण ने बताया कि मेडिकल रूम में रैबीज का इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं था। उनके डॉक्टर ने फोन पर तुरंत इंजेक्शन लेने की सलाह दी, लेकिन एयरपोर्ट डॉक्टर ने सिर्फ प्रिस्क्रिप्शन लिख दिया। इसके बाद अरुण ने बेंगलुरु पहुंचकर इंजेक्शन लगवाया। इतना ही नहीं, टिटनेस का इंजेक्शन भी तुरंत उपलब्ध नहीं कराया गया। नाराज यात्री की शिकायत पर एयरपोर्ट मैनेजर के दखल के बाद बड़ी मुश्किल से टीका लगाया गया।
मैनेजमेंट ने लिए कड़े कदम
घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन हरकत में आया। मेडिकल रूम में तैनात डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह को हटा दिया गया और नोटिस जारी किया गया। सफाई व्यवस्था संभाल रही पेस्ट कंट्रोल ऑफ इंडिया (PCI) को भी नोटिस और जुर्माना लगाया गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर वी.के. सेठ ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया जाएगा।
साथ ही, एयरपोर्ट परिसर में चूहों, मच्छरों और अन्य कीटों को खत्म करने के लिए विशेष पेस्ट कंट्रोल अभियान शुरू कर दिया गया है।
कांग्रेस का हमला
इस मामले पर कांग्रेस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि यह घटना ‘साफ-सुथरे इंदौर’ की छवि को खराब करती है। उन्होंने मांग की कि सफाई एजेंसी को तुरंत ब्लैकलिस्ट किया जाए।
पहले भी आ चुकी हैं शिकायतें
गौरतलब है कि इंदौर एयरपोर्ट पर चूहों और गंदगी की शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं। यात्रियों ने फूड काउंटर्स के पास चूहों के दौड़ने और वॉशरूम की गंदगी के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए थे। हालांकि, इस बार यात्री को चूहा काटने की घटना ने एयरपोर्ट प्रबंधन को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
एयरपोर्ट की साख पर सवाल
देश के बेहतरीन एयरपोर्ट्स में शुमार इंदौर एयरपोर्ट पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) चल रहा है। ऐसे समय में इस तरह की घटना होना न सिर्फ सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि एयरपोर्ट की छवि को भी धक्का पहुंचाती है।