रूस में निर्मित एस-400 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है. भारत और रूस के बीच 5 यूनिट्स के लिए 5 अरब डॉलर का समझौता हुआ था. इस डील को लेकर अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि इसे आगे बढ़ाया गया तो काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट (CAATSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी
S-400 Missile Systems: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान डिफेंस सिस्टम एस-400 ने अहम भूमिका निभाई थी. इसी डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के कायराना हमलों को नाकाम कर दिया था. अब भारत, रूस से डिफेंस सिस्टम एस-400 की नई खेप खरीदने पर विचार कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत की यात्रा पर आने वाले हैं, कहा जा रहा है इसी दौरान ये डील हो सकती है.
अमेरिका ने दी प्रतिबंध लगाने की धमकी
रूस में निर्मित एस-400 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है. भारत और रूस के बीच 5 यूनिट्स के लिए 5 अरब डॉलर का समझौता हुआ था. इस डील को लेकर अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि इसे आगे बढ़ाया गया तो काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट (CAATSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी और प्रतिबंध लगाए जाएंगे. अब तक भारत को इस मिसाइल सिस्टम के 3 स्क्वॉड्रन की आपूर्ति हो चुकी है.