लंदन की सड़कों से लेकर भारत के म्यूजिक लवर्स तक, एमटीवी का नाम सुनते ही 80 और 90 के दशक की धुनें और रंग-बिरंगे म्यूजिक वीडियोज़ की यादें ताज़ा हो जाती हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि यूके में एमटीवी का म्यूजिक चैप्टर 31 दिसंबर 2025 को बंद होने जा रहा है.
जी हां, एमटीवी म्यूजिक, एमटीवी 80s, एमटीवी 90s, क्लब एमटीवी और एमटीवी लाइव जैसे पांच म्यूजिक चैनल्स अब इतिहास बनने वाले हैं. हालांकि, एमटीवी पूरी तरह से गायब नहीं हो रहा. इसका मेन चैनल, एमटीवी एचडी, रियलिटी शोज़ जैसे जॉर्डी शोर और नेकेड डेटिंग यूके के साथ धूम मचाता रहेगा.
क्या है पूरा माजरा?
1981 में अमेरिका में द बगल्स के गाने ‘Video Killed the Radio Star’ के साथ एमटीवी ने दुनिया में तहलका मचाया था. 1987 में यूरोप और 1997 में यूके में अपने चैनल शुरू करके इसने म्यूजिक और पॉप कल्चर को नया रंग दिया. वो दौर था जब म्यूजिक वीडियोज़ सिर्फ गाने नहीं, बल्कि एक जेनरेशन की पहचान थे. माइकल जैक्सन से लेकर मैडोना तक, एमटीवी ने सितारों को घर-घर पहुंचाया. लेकिन अब समय बदल रहा है. यूके में एमटीवी के म्यूजिक चैनल्स बंद हो रहे हैं, और फोकस रियलिटी टीवी पर शिफ्ट हो रहा है.
फैंस का टूटा दिल
सोशल मीडिया पर फैंस का गम और गुस्सा साफ झलक रहा है. कोई पुराने दिनों को याद कर रहा है, तो कोई कह रहा है, “एमटीवी अब वो एमटीवी नहीं रहा.” पूर्व एमटीवी वीजे सिमोन एंजल ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, “ये खबर दिल तोड़ने वाली है. एमटीवी वो जगह थी जहां म्यूजिक, डांस और आर्टिस्ट्स एक साथ आते थे. ये इंटरनेट से पहले का इंटरनेट था .” सिमोन ने उस दौर को ‘बिना टीचर के स्कूल ट्रिप’ जैसा बताया, जब 100-150 मिलियन लोग एमटीवी देखा करते थे.