9वीं बार सीएम की शपथ ले नीतीश ने बनाया रिकॉर्ड

You are currently viewing 9वीं बार सीएम की शपथ ले नीतीश ने बनाया रिकॉर्ड

नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। पटना स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता के रूप में शपथ दिलाई। उनके साथ बीजेपी के दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है। इसमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल हैं। पटना स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जय श्रीराम के नारे भी सुनाई दिए। रविवार को नीतीश के अलावा 8 अन्य नेताओं ने शपथ ली।

नीतीश कुमार के कैबिनेट में अन्य चेहरों को भी ध्यान में रखते हुए सरकार में जगह दी गई है। जिनमें – विजय चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, प्रेम कुमार, संतोष कुमार सुमन और सुमित सिंह हैं।

Leave a Reply