लोकसभा चुनाव को लेकर CM Nayab Saini का रैली दौरा शुरू हो गया है. इसी कड़ी में CM Saini आज हांसी दौरे पर हैं. इस दौरान मंच पर हिसार से लोकसभा प्रत्याशी रणजीत सिंह भी मौजूद हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini हिसार से BJP के लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला के लिए प्रचार करने हांसी अनाज मंडी पहुंचे. मुख्यमंत्री बनने के बाद Nayab Saini की हांसी में यह पहली रैली है. तय कार्यक्रम के मुताबिक CM हेलीपैड से सीधे रैली स्थल पहुंचे. इस दौरान मंच पर हिसार से लोकसभा प्रत्याशी रणजीत सिंह भी मौजूद हैं.