उज्जैन। उज्जैन के महाकाल लोक में सप्तऋषियों की मूर्तियों को 11 महीने में तीसरी बार बदलने की तैयारी की जा रही है। इस बार 2.50 करोड़ की लागत से पत्थरों की मूर्तियां लगाई जाएंगी। ओडिशा के कलाकारों ने मूर्तियों को तराशने का काम शुरू कर दिया है। पहले फेज में सप्तऋषि की मूर्तियां बनाई जाएंगी, इसके बाद बाकी मूर्तियों को भी बदला जाएगा। इसके लिए प्रशासन नया एस्टीमेट तैयार कर रहा है।
महाकाल लोक में सप्तऋषियों की मूर्तियां तीसरी बार बदलेंगी:11 माह पहले आंधी में गिरी तब भी बदली
![You are currently viewing महाकाल लोक में सप्तऋषियों की मूर्तियां तीसरी बार बदलेंगी:11 माह पहले आंधी में गिरी तब भी बदली](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/04/comp-11cover_1712086904.jpg)