Haryana Lok Sabha Elections 2024: Vijender Singh ने BJP में शामिल होने के बाद ‘मैं उन सभी जमावड़ों के खिलाफ बागी बनूंगा जहां…’ ये क्यों कहा?

You are currently viewing Haryana Lok Sabha Elections 2024: Vijender Singh ने BJP में शामिल होने के बाद ‘मैं उन सभी जमावड़ों के खिलाफ बागी बनूंगा जहां…’ ये क्यों कहा?

Haryana Lok Sabha Elections 2024: ओलंपिक पदक विजेता और मुक्केबाज Vijender Singh हाल ही में Congress छोड़कर BJP में शामिल हुए हैं. BJP में शामिल होने के दो दिन बाद Vijender Singh ने एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा. उन्होंने लिखा कि मैं उन महफिलों से बगावत करूंगा जहां तलवे चाटने से शोहरत मिलती है.

Vijender Singh का ये पोस्ट BJP में शामिल होने के दो दिन बाद आया है. इससे पहले पिछले बुधवार को BJP में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान Vijender Singh ने कहा था कि BJP में शामिल होना उनके लिए घर वापसी जैसा है. आपको बता दें कि 2019 में बॉक्सर Vijender Singh ने साउथ दिल्ली से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Vijender Singh ने PM Modi की तारीफ की थी

BJP में शामिल होते वक्त बॉक्सर Vijender Singh ने PM Modi, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की थी. उन्होंने BJP में शामिल होने को घर वापसी बताया और कहा कि वापस आना अच्छा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र में BJP के सत्ता में आने से देश-विदेश में भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ा है.

‘जो मुझे गलत लगेगा, मैं उसे गलत कहूंगा’

इसके साथ ही Vijender Singh ने कहा कि मैं वही पुराना विजेंदर हूं, जो भी मुझे गलत लगेगा मैं कहूंगा कि वो गलत है. मैं वही कहूंगा जो सही लगेगा. आपको बता दें कि Congress में रहते हुए Vijender Singh ने कई बार BJP की आलोचना की थी. वह किसानों के विरोध प्रदर्शन और पहलवानों के आंदोलन में उनके समर्थन में खड़े नजर आए थे. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं। BJP में शामिल होने के बाद Vijender Singh ने कहा कि जिसके साथ कोई दुख या समस्या होगी मैं हमेशा उसके साथ खड़ा नजर आऊंगा.

Leave a Reply