जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर, मस्क को पीछे छोड़ा

You are currently viewing जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर, मस्क को पीछे छोड़ा

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग टेस्ला के मालिक एलन मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। 2020 के बाद यह पहली बार है जब जुकरबर्ग के यह स्थान हासिल किया है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, एलन मस्क 181 बिलियन डॉलर (₹15.07 लाख करोड़ से ज्यादा) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं। मार्च महीने की शुरुआत में वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर थे। वहीं, मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 187 बिलियन डॉलर (₹15.57 लाख करोड़ से ज्यादा) है।

इस साल एलन मस्क की नेटवर्थ में 48.4 बिलियन डॉलर (₹4.03 लाख करोड़ से ज्यादा) की कमी आई है, जबकि जुकरबर्ग ने अपनी संपत्ति में 58.9 बिलियन डॉलर (₹4.90 लाख करोड़ से ज्यादा) जोड़े हैं।

भारत का कोई भी बिलेनियर इस लिस्ट में टॉप टेन में शामिल नहीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 112 बिलियन डॉलर (करीब ₹9.32 लाख करोड़) की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर हैं। वहीं, गौतम अडाणी लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 104 बिलियन डॉलर (₹8.66 लाख करोड़) है।

Leave a Reply