उज्जैन। तराना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बस को रोककर तलाशी ली गई। पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पूछताछ की तो वह फरार ईनामी बदमाश निकला जिसे चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बघेरा मोड पर टीआई रमेशचन्द्र कलथिया द्वारा थाने के बल के साथ वाहन चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान मक्सी तरफ से तराना आने वाली यात्री बस को रोककर चेक करने पर बस के गेट से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर कूदकर भागने लगा जिसे दौड़कर पुलिसकर्मियों द्वारा पकडा गया।
पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम अशोक पिता राजाराम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम हालुखेड़ी का होना बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से लोहे का खटकेदार चाकू मिला। उसे गिरफ्तार कर धारा 25 आम्र्स एक्ट का केस दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि अशोक पर पूर्व से थाना तराना के मारपीट व एससी एसटी एक्ट में फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी के विरूद्ध पूर्व से उज्जैन एवं देवास में कुल 10 अपराध पंजीबद्ध हैं।