Haryana Lok Sabha Elections 2024: ‘हार के डर से Bhupendra Singh Hooda चुनाव नहीं लड़ रहे’, CM Nayab Saini का निशाना

You are currently viewing Haryana Lok Sabha Elections 2024: ‘हार के डर से Bhupendra Singh Hooda चुनाव नहीं लड़ रहे’, CM Nayab Saini का निशाना

Haryana Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. लेकिन अभी तक Congress ने Haryana में लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. इसे लेकर BJP लगातार Congress को घेर रही है. इसी कड़ी में Haryana के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने Congress और पूर्व CM Bhupendra Singh Hooda पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि Congress में अभी सिर्फ मंथन चल रहा है. क्योंकि Congress के बड़े नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहते.

CM Nayab Singh Saini ने Bhupendra Singh Hooda को घेरते हुए कहा कि उन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे, अब कहीं न कहीं उनके मन में डर है कि इस बार फिर हार जाएं. इसलिए वे हार के डर से मैदान में उतरने से डर रहे हैं. कभी वो किसी पर हाथ रख देते हैं तो कभी किसी पर हाथ रख देते हैं.

‘Haryana में खिलेंगे 11 कमल’

Delhi में मीडिया से बात करते हुए CM Nayab Singh Saini ने दस लोकसभा सीटों के साथ-साथ एक विधानसभा सीट का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि Haryana में 11 कमल खिलेंगे. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में Haryana अहम भूमिका निभाएगा। आपको बता दें कि Delhi में CM Nayab Singh Saini BJP नेता कुलदीप बिश्नोई के आवास पर पहुंचे थे.

माना जा रहा है कि टिकट न मिलने से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई को मनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. इसकी जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री ने ली है. आज CM Saini ने दिल्ली के बिश्नोई हाउस में कुलदीप बिश्नोई के परिवार के साथ नाश्ता किया. इस दौरान कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका और बेटे व आदमपुर से BJP विधायक भव्य बिश्नोई भी वहां मौजूद रहे.

इससे पहले Haryana के पूर्व गृह मंत्री Anil Vij ने भी Congress द्वारा लोकसभा उम्मीदवार घोषित नहीं करने पर चिंता जताई थी. उन्होंने Congress पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर Congress के पास लोकसभा उम्मीदवार नहीं हैं तो अंबाला में किसी दुकान से संपर्क करें जहां किराए पर बारातघर मिलते हैं.

Leave a Reply