आईपीएल के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच चेन्नई के हो ग्राउंड चेपॉक (एम् चितंबरम स्टेडियम) में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (98 रन) और डेरिल मिचेल (52 रन) की शानदार पारियों की बदौलत CSK ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी
CSK के लिए ऋतुराज और मिचेल के अलावा शिवम दुबे ने नाबाद 39 रन बनाए. वहीं हैदराबाद की टीम की तरफ से एडेन मार्करम ने सर्वाधिक 32 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन के बल्ले से 20 रन निकले. चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे ने 3 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए. मुस्ताफिजुर और पथिराना को दो-दो विकेट मिले.
चेन्नई ने हैदराबाद को दी करारी शिकस्त, एकतरफा मुकाबले में 78 रन से हराया
![You are currently viewing चेन्नई ने हैदराबाद को दी करारी शिकस्त, एकतरफा मुकाबले में 78 रन से हराया](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/04/image-2024-04-28T234328.414.jpg)