Kisan Andolan: अंबाला में किसानों ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है. इसके चलते सोमवार को 20वें दिन भी रेल यातायात बाधित रहा। सोनीपत जंक्शन पर रुकने वाली अप और डाउन ट्रैक की नौ ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि आठ ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाना पड़ा। जो ट्रेनें चल रही थीं, वे भी अपने निर्धारित समय से करीब एक से डेढ़ घंटे की देरी से चलीं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सोनीपत जंक्शन से प्रतिदिन 40 हजार से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। इनमें दैनिक यात्रियों की संख्या अधिक है। लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गयी है. भीड़ के कारण ट्रेनों में खड़े होने की जगह नहीं मिल रही है.
सोमवार को कुरूक्षेत्र से पुरानी दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन संख्या 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्ली मेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय से 1.40 घंटे की देरी से चली। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री विकास, सुरेश, प्रदीप, सुनैना ने बताया कि पहले तो गर्मी के बीच काफी देर तक ट्रेन का इंतजार किया। जब ट्रेन आई तो उसमें काफी भीड़ थी, किसी तरह हम ट्रेन में चढ़ गए लेकिन बोगी में कोई पंखा नहीं चल रहा था। रेलवे प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. यात्रियों का कहना है कि फिलहाल करीब 18 ट्रेनें ट्रैक पर नहीं चल रही हैं, फिर भी ट्रेनों के चलने में देरी समझ से परे है.
इन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा
अप लाइन पर ट्रेन संख्या 14507 फाजिल्का एक्सप्रेस, 12459 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12497 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, 14033 जम्मू मेल के अलावा 14034 जम्मू मेल, 14508 बठिंडा फाजिल्का एक्सप्रेस, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस हैं। डाउन लाइन पर. 22430 दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहीं। जबकि ट्रेन संख्या 14053/54 हिमाचल एक्सप्रेस, 11077/78 झेलम एक्सप्रेस, 15707/08 आम्रपाली एक्सप्रेस, 11057/58 दादर एक्सप्रेस, 12919/20 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दूसरे रूट से संचालित किया गया।
अधिकारी के अनुसार
अंबाला में रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. यात्री ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं. ट्रेनों की संख्या कम होने से यात्री ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। -दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे।