लोकसभा चुनाव-के छठे चरण के मतदान के बीच मुस्लिमों और असदुद्दीन ओवैसी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर पूर्वजों ने भूल नहीं होती को आज ओवैसी पैदा नहीं होते। उन्होंने कहा कि उस समय सभी मुस्लिमों को पाकिस्तान भेज दिया गया होता तो आज ये दुर्दशा नहीं होती। दरअसल केंद्रीय मंत्री मुस्लिम आरक्षण वाले मसले के जवाब दे रहे थें। सोशल मीडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी गरिराज सिंह ने पोस्ट कर लिखा कि- जो गलती हुई सो हुई … मुसलमान सबसे पहले मुसलमान है और किसी जाति का नहीं है। सभी सनातनियों, खासकर पिछड़ों को मुसलमानों को दिए जाने वाले आरक्षण का विरोध करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि बताशे के लिए मंदिर नहीं तोड़ेंगे। गिरिराज सिंह कहा कि जिस तरह से बंगाल और कर्नाटक में हिंदू का आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। उसी तरह देश किस सत्ता पर इंडिया गठबंधन से काबिज होकर हिंदू आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लालू परिवार बिहार में फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं इसलिए सभी मतदाताओं को सचेत होने की जरूरत है। जंगलराज की वापसी कदापि नहीं होने देंगे। बता दें कि इससे पहले भी न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी बंगाल को मुस्लिम राज्य बनाना चाहती हैं। पिछले चुनाव में उनके मंत्री पत्रकारों को मिनी पाकिस्तान दिखाते थे, यानी वह पश्चिम बंगाल को मिनी पाकिस्तान बनाना चाहती हैं। जब हमारी सरकार बनेगी तो एनआरसी, सीएए, यूसीसी और जनसंख्या नियंत्रण लागू किया जाएगा और किम जोंग जैसी उनकी तानाशाही को खत्म किया जाएगा।
पूर्वजों की भूल के कारण ओवैसी पैदा हुए हैं : गिरिराज सिंह

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 25, 2024
- Post category:अभी अभी / देश / मध्यप्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

Indore: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मचा बवाल, बच्चे के परिजनों ने की डॉक्टर्स और गार्ड की जमकर पिटाई VIDEO

अंगदान दिवस 2025: भोपाल बना अंगदान जागरूकता का केंद्र, AIIMS और GMC की रिपोर्ट ने खोली नई राहें; एम्स भोपाल में जल्द शुरू होगा लिवर और लंग ट्रांसप्लांट!
