आईपीएल 2024 में जिन 2 टीमों के बीच फाइनल होना है उनके नाम तय हो गए हैं. इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने फाइनल में एंट्री की है. एक दिन बाद यानी 26 मई को चेपॉक के मैदान पर खिताबी भिड़ंत होगी, जो भी टीम चैंपियन बनेगी उसे प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों रुपए मिलेंगे. हारने वाली टीम भी मालामाल होने वाली है. हम आपके लिए इस सीजन की प्राइज मनी डिटेल और इस लीग में दिए जाने वाले अवार्ड की डिटेल लाए हैं. आईपीएल 2024 में प्राइज मनी 46.5 करोड़ रखी गई है. चैंपियन टीम को 20 करोड़ मिलेंगे, जबकि उपविजेता यानी रनरअप टीम को 13 करोड़ दिए जाएंगे. तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ जबकि चौथे नंबर की टीम को 6.5 करोड़ मिलेंगे. आईपीएल में प्राइज मनी के अलावा कुछ खास अवॉर्ड भी दिए जाते हैं. जिसमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप शामिल हैं. ऑरेंज कैप पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है, जिसे कैप के साथ 15 लाख रुपए मिलते हैं. इस सीजन विराट कोहली इसके दावेदार हैं. वहीं जो भी गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसे पर्पल कैप के साथ 15 लाख रुपए मिलते हैं. जिसके दावेदार फिलहाल हर्ष पटेल हैं.
खिताब जीतने पर मिलेंगे इतने करोड़, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल
![You are currently viewing खिताब जीतने पर मिलेंगे इतने करोड़, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/05/t20-world-cup-2024.jpg)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 25, 2024
- Post category:स्पोर्ट्स
- Post comments:0 Comments