एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नोटिस जारी

You are currently viewing एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नोटिस जारी

जबलपुर। मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट की जबलपुर खंडपीठ ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किया है। जबलपुर से कई नियमित फ्लाइट कैंसिल करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। जबलपुर एयरपोर्ट पर 450 करोड रुपए खर्च होने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल रही है। जबलपुर से कई जगहों की रेगुलर फ्लाइट को निरस्त किया गया। नागरिक उपभोक्ता मंच की तरफ से रजत भार्गव ने याचिका लगाई है। जबलपुर से नियमित फ्लाइट रद्द होने के कारण विकास बाधित होने का हवाला दिया गया है। याचिका जबलपुर की नियमित फ्लाइट बंद कर ग्वालियर, इंदौर और भोपाल की फ्लाइट बढ़ाने की बात कही गई है। मामले में चार सप्ताह के अंदर हाईकोर्ट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जवाब मांगा है। जानकारी दिनेश उपाध्याय, याचिकाकर्ता के वकील ने दी।

Leave a Reply