HP Monsoon : धर्मशाला-बद्दी में बारिश, बनेर खड्ड में फंसे यूपी के पांच श्रद्धालु, दो दिन भारी वर्षा के आसार

You are currently viewing HP Monsoon : धर्मशाला-बद्दी में बारिश, बनेर खड्ड में फंसे यूपी के पांच श्रद्धालु, दो दिन भारी वर्षा के आसार

सार

विस्तार

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम मिलाजुला रहा। धर्मशाला और बद्दी में बादल झमाझम बरसे। राजधानी शिमला में सुबह बूंदाबांदी हुई। दिनभर शहर में बादल छाए रहे। कांगड़ा की बनेर खड्ड में यूपी के पांच श्रद्धालु और एक स्थानीय युवक फंस गया। उन्हें दो घंटे बाद रेस्क्यू किया गया। सभी कांगड़ा मंदिर में माथा टेकने आए थे और मंगलवार सुबह खड्ड में नहाने उतरे थे। श्रद्धालु यूपी के बुलंदशहर और हापुड़ से आए थे। उधर, बंगाल की खाड़ी में मानसून कमजोर होने से हिमाचल में बारिश की रफ्तार थम गई है। बुधवार और वीरवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पांच जुलाई से मानसून सक्रिय होने का पूर्वानुमान है। पांच और छह जुलाई को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं।

जिला मंडी के धर्मपुर क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच तीन पर पारच्छू के पास पहाड़ी से चट्टानें गिरने से मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे यातायात ठप हो गया। जोगिंद्रनगर और गोहर में काफी अधिक बारिश हुई। बारिश से मंडी-पठानकोट हाईवे पर घट्टा से कोटरोपी और मैगल तक भूस्खलन से की आशंका से एनएचएआई ने वाहन चालकों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। बद्दी में मंगलवार सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे बद्दी की सड़कें तालाब बन गईं। दोपहिया वाहन चालकों व पैदल जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हुईं।

बद्दी से पिंजौर जाने वाले राष्ट्रीय मार्ग पर जगह-जगह तालाब बन गए। बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर शिवालिक नगर के समीप नाले का पानी सड़क पर जमा हो गया। इसके चलते यह मार्ग सुबह 9:00 बजे तक बंद रहा। बिलासपुर जिले में मंगलवार सुबह हुई बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। धर्मशाला में भी बादल कुछ देर झमाझम बरसे। उधर, सोमवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 18.5, सुंदरनगर में 22.6, भुंतर में 24.0, कल्पा में 17.2, धर्मशाला में 21.0, ऊना में 23.4, नाहन में 23.9, सोलन में 21.4, मनाली में 20.2, कांगड़ा में 22.8, मंडी में 24.1, बिलासपुर-हमीरपुर में 25.0, चंबा में 24.9, देहरा गोपीपुर में 26.0 और पांवटा साहिब में 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

कहां कितनी बारिश
मंगलवार को धर्मशाला में 40, नाहन में 18 मिलीमीटर बारिश हुई। सोमवार रात को कांगड़ा में 75, नयनादेवी में 44, बरठीं में 41, धर्मशाला में 30, सैंज में 29, जोगिंद्रनगर में 28, गोहर में 25, रामपुर में 21, ऊना में 20, मंडी में 16, बिलासपुर में 10, सुंदरनगर में 8 और शिमला में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।

12 साल बाद जून में सबसे कम बारिश
हिमाचल प्रदेश में जून के दौरान इस बार 12 साल बाद सबसे कम बारिश दर्ज हुई। एक से 30 जून तक प्रदेश में सामान्य से 54 फीसदी कम बारिश हुई। इससे पहले वर्ष 2012 में जून के दौरान सामान्य से 71 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। साल 2024 के दौरान जून में प्रदेशभर में 46.2 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में 101 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी आई है। इससे हिमाचल में तेज हवाएं नहीं आ रही हैं और प्रदेश में कुछ स्थानों पर ही बारिश हो रही है। अगले 48 घंटों में प्रदेश में कुछ स्थानों पर मानसून की सक्रियता में बढ़ोतरी होगी। पांच और छह जुलाई के दौरान प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बढ़ेगी, जिससे प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश होगी।

क्षेत्र अधिकतम तापमान
भुंतर 36.4
चंबा 36.3
ऊना 35.6
बिलासपुर 33.9
कांगड़ा 32.9
हमीरपुर 32.5
मंडी 31.8
धर्मशाला 28.5
मनाली 28.2
सोलन 27.5
नाहन 27.0
शिमला 24.5

Leave a Reply