इंदौर के महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में गूंजी शहनाई, सात बेटियों का हुआ विवाह

You are currently viewing इंदौर के महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में गूंजी शहनाई, सात बेटियों का हुआ विवाह

सार

विस्तार

इंदौर के महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में रविवार को शहनाई गूंजी। जहां रोज पढ़ाई का माहौल रहता है। वहां उत्सव की बेला थी। जिन सात दृष्टिहीन बेटियों को पाल पोस कर बड़ा किया था, रविवार को उनकी मंगल विदाई हुई।

अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों से ये बेटियां इंदौर के महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में अपना भविष्य बनाने आई थीं। अच्छी पढ़ाई के साथ संस्था ने इन सातों बेटियों के लिए योग्य वर भी तलाशे। रविवार दोपहर उनका विवाह संपन्न हुआ। संस्था की अधिकारी डाॅली माहेश्वरी ने बताया कि बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हैं और संस्था ने जीवन साथी खोजने में उनकी मदद की, उससे वे खुश हैं। उनका संघ से भावनात्मक लगाव भी है और इस संस्था से विदा लेते समय वे भावुक भी हो गईं। उनके भविष्य में अब खुशियां ही खुशियां होंगी।

संस्था में 300 दिव्यांग बच्चियां
उन्होंने बताया कि संस्था में 300 से ज्यादा दिव्यांग बच्चियों की शादी कराई। इसके अलावा कई बेटियों की सरकारी नौकरी भी लग चुकी हैं। बैंक, रेलवे, विद्युत मंडल सहित कई विभागों में संस्था की बेटियां नौकरी कर रही हैं। विवाह समारोह में संस्था से जुड़े पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने बेटियों को तोहफे भी दिए।

Leave a Reply