जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह फिर से कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। दरअसल, इस बात जानकारी खुद दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम से दी।
उन्होंने X पर लिखा है कि “मेरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।”
बता दें कि यह पहली बार नहीं जब दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित हुए हो। इससे पहले भी दिग्विजय सिंह दो बार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जनवरी और अप्रैल 2021 में दिग्विजय सिंह ने कोविड के लक्षण होने पर टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब फिर एक बार पूर्व सीएम कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।