कोलकाता की घटना से मध्यप्रदेश ने लिया सबक़ ; स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, सरकारी अस्पताल का हर हिस्सा रहेगा CCTV की निगरानी में ….

You are currently viewing कोलकाता की घटना से मध्यप्रदेश ने लिया सबक़ ; स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, सरकारी अस्पताल का हर हिस्सा रहेगा CCTV की निगरानी में ….

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद अब मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बता दें की, स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा फ़ैसला लेते हुए कहा की अब प्रदेश के सरकारी अस्पताल का हर हिस्सा CCTV की निगरानी में रहेगा। वहीं, डीन और अधीक्षक रात में भी राउंड करेंगे।

दरअसल, पश्चिम बंगाल के कोलकाता के RG KAR मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दर्रिंदगी के बाद सभी डॉक्टर्स में आक्रोश है और घटना के विरोश में डॉक्टरों का आंदोलन देश भर में जारी है. साथ ही इस पूरी घटना को लेकर सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि ये सिर्फ कोलकाता का मामला नहीं बल्कि ये मुद्दा देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। जिसके बाद अब इस घटना से सबक़ लेते हुए मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने ये बड़ा फ़ैसला लिया है।

बता दें की, मध्‍य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा संचालक ने एक निर्देश जारी किया हैं। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने प्रदेश के सभी 17 सरकारी मेडिकल कालेजों के डीन व अधीक्षकों को कहा है कि काॅलेज व अस्पताल का हर हिस्सा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होना चाहिए। खासकर जहां लोगों का आना-जाना कम हैं वहां सीसीटीवी कैमरे अवश्य होने चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से मेडिकल काॅलेज के डीन व अस्पताल अधीक्षक रात में अस्पताल व परिसर का राउंड लेंगे। चिकित्सा शिक्षा संचालक डा. एके श्रीवास्तव ने सुरक्षा के संबंध में दिए 10 बिंदुओं पर कार्रवाई कर एक सप्ताह में परिपालन रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।

Leave a Reply