केरल के नेता जॉर्ज कुरियन MP से जाएंगे राज्यसभा ! कल नामांकन भरने का आखरी दिन …

You are currently viewing केरल के नेता जॉर्ज कुरियन MP से जाएंगे राज्यसभा ! कल नामांकन भरने का आखरी दिन …

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

3 सितंबर को राज्यसभा के चुनाव होने है। ऐसे में मध्य प्रदेश की एक खाली पड़ी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार का नाम लगभग तय कर लिया है. हालांकि, अभी औपचारिक ऐलान होना बाकि है।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के नेता की बजाय केरल के नेता जॉर्ज कुरियन को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. जॉर्ज कुरियन वर्तमान में मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं. आपको बता दें जॉर्ज कुरियन बीजेपी की स्थापना के समय से ही सदस्य हैं, इसके साथ ही वह पार्टी के कई अहम पदों की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.

बता दें, कि गुना से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सीट छोड़ दी थी। सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर अब जॉर्ज कुरियन राज्यसभा जाएंगे। कुरियन का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।

वहीं, प्रदेश में राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 14 अगस्त से जारी है, जो बुधवार 21 अगस्त तक चलेगी। जिसके बाद 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और फिर 27 अगस्त तक नाम वापसी हो सकेगी। हले यह प्रक्रिया 26 अगस्त को होना थी। लेकिन जन्माष्टमी के अवकाश के चलते अब नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया 27 अगस्त को होगी। वहीं, मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना और परिणाम की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी।

 

Leave a Reply