उज्जैन में CM मोहन यादव ने किया राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ, बोले – विज्ञान एवं अनुसंधान के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार तत्पर

You are currently viewing उज्जैन में CM मोहन यादव ने किया राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ, बोले – विज्ञान एवं अनुसंधान के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार तत्पर

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज एम.पी. इंस्टिट्यूट आफ सोशल साइंस रिसर्च में आयोजित “A Conventional Discussion On Synthetic Organic Chemistry And Beyond” के राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।

इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, कुलगुरु विक्रम विश्वविद्यालय अखिलेश कुमार पांडे, अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के डॉ अरविंद चौधरी, कुलगुरु महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय आचार्य विजय कुमार सी जी, प्राचार्य शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन प्राध्यापक अर्पण भारद्वाज विद्यार्थी उपस्थित रहें।

इस कार्यक्रम के बाद सीएम नागझिरी स्थित रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री पहुंचे जहां उन्होंने महिलाओं से बातचीत कर उनका हाल जाना और कह कि टेक्सटाइल पार्क से महिलाओं को बहुत काम मिलेगा। सीएम ने यहाँ अधिकारियों से चर्चा कर आठ मंजिला मेगा आईटी पार्क के काम में तेजी लाकर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply