जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को राजधानी भोपाल स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) पहुंचे। यहाँ उन्होंने राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान सीएम ने एम्स अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने यहां इलाज के लिए आए मरीजों व उनके परिजनों से भी संवाद कर अस्पताल में मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
बात दें, सोमवार देर शाम राज्यपाल को वायरल फीवर के चलते एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां वरिष्ठ डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है।
CM ने कहा वे राज्यपाल से मुलाकात करने आए हैं। उन्हें दो दिन पहले वायरल फीवर के कारण यहां भर्ती कराया गया था। अभी वे ठीक हैं और बहुत जल्द राज्यपाल घर जाएंगे। वहीं, एम्स की व्यवस्थओं को लेकर कहा की भोपाल एम्स की सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. एम्स पर लोगों का विश्वास है और दूर दूर से लोग यहां उपचार के लिए आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है।