MP में अगले 48 घंटों तक तेज बारिश का दौर, आज मालवा-निमाड़ के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट

You are currently viewing MP में अगले 48 घंटों तक तेज बारिश का दौर, आज मालवा-निमाड़ के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 5 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया यानी निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय हो रहा है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है। जिस कारण एमपी में तेज बारिश का दौर जारी है। इसका असर अगले 2-3 दिन में प्रदेश में देखने को मिल सकता है।

बता दें, मंगलवार को प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल सकते हैं। मालवा-निमाड़ में तेज बारिश का दौर बना रह सकता है। वहीं, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में धूप खिलने का अनुमान है।

वहीं, मौसम विभाग ने मालवा निमाड़ के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, इंदौर, देवास, धार और रतलाम में तेज बारिश का अलर्ट है। मंगलवार को भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन सहित पूरे प्रदेश में रिमझिम बारिश होने की संभावना है। कई जगह गरज-चमक की स्थिति भी बन रही है।

राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर चल रहा है। इससे पहले रविवार और सोमवार को लगातार दो दिन तक भोपाल के सभी डैम के गेट एक साथ खुले रहे।

Leave a Reply