जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
गुजरात के गांधीनगर में सोमवार को चौथे ‘Global Renewable Energy Investors Meet & Expo’ (Re-Invest 2024) का शुभारंभ हुआ। इस बार Global RE-Invest, ‘Invest, Innovate & Inspire’ थीम पर आधारित है। बता दें, इस चौथे Global RE-Invest का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने कहा यह मंच टिकाऊ ऊर्जा की दिशा में काम करने वाले हितधारकों को एक साथ लाता है।
वहीं, गुजरात के गांधीनगर में आयोजित इस एक्सपो में मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की, साथ ही सीएम यादव ने कहा कि मप्र में क्लीन और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को साझा करेंगे।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में सरकार काम कर रही है… ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए आज हमारे यहां गुजरात में कार्यक्रम है। नवकरणीय ऊर्जा के अलग-अलग प्रयोग से कार्बन उत्सर्जन कम करना और इन क्षेत्रों में प्रोत्साहन देने का पीएम मोदी का प्रयास है।”
CM यादव ने X पर लिखा – “आज गुजरात के गांधीनगर में आयोजित 4th ‘Global Renewable Energy Investors Meet & Expo’ (Re-Invest 2024) में सहभागिता कर नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा निर्माण के लिए वित्त पोषण, ग्रीन हाइड्रोजन एवं भविष्य के ऊर्जा समाधानों सहित मध्यप्रदेश में Clean & Green Energy के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। ‘Invest, Innovate & Inspire’ के सूत्र को अंगीकार करते हुए हरित ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ आयोजित इस सम्मेलन के लिए गुजरात के मा. मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल जी को हार्दिक बधाई और सभी सम्मानित अतिथियों, उद्यमियों व प्रतिभागियों का अभिनंदन!”
प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए CM ने कहा – “देश के ‘Green Future-Green Growth’ हेतु निरंतर क्रियाशील आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज गुजरात के गाँधीनगर में ‘Invest, Innovate & Inspire’ थीम पर आयोजित 4th ‘Global Renewable Energy Investors Meet & Expo’ (Re-Invest 2024) में सम्मिलित हुआ। प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ राष्ट्र को समर्पित किया। यह कार्यक्रम Renewable Energy के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश लाने और युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दृष्टि से अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्राकृतिक संपदाओं से आच्छादित, ‘निवेश भूमि’ मध्यप्रदेश भी अपनी नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में सतत वृद्धि के लिए तीव्रता से गतिशील है। भारत में वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म स्थापित ईंधन क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।”