जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में मंगलवार दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया जब अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर स्थानीय महिलाओं ने हमला कर दिया। यह घटना मैहर के बदेरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरेड़ा में हुई, जहाँ RCCPL सीमेंट कंपनी की खदान की जमीन पर लखन पटेल का मकान बना हुआ था।
दरअसल, लखन पटेल को इस जमीन का मुआवजा पहले ही मिल चुका था, बावजूद इसके उसने खदान की जमीन खाली नहीं की। इस मामले में सिविल कोर्ट ने बेदखली का आदेश दे रखा था। मंगलवार को इसी आदेश का पालन कराने के लिए कंपनी प्रबंधक, सिक्योरिटी गार्ड, राजस्व विभाग और पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
जब जेसीबी से मकान गिराने की कार्रवाई शुरू हुई, तभी लखन पटेल के परिवार की एक बुजुर्ग महिला ने वहां मौजूद महिला आरक्षक पूर्णिमा सिंह पर डंडे से हमला कर दिया। डंडा आरक्षक के सिर में लग गया और सिर से खून बहने लगा। इसी दौरान लखन पटेल की बहू ने महिला सिक्योरिटी गार्ड उमा दाहिया को दांतों से काट लिया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मौके पर मौजूद एम्बुलेंस में ही दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया।
थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश एवं खदान क्षेत्र में ब्लास्टिंग के दौरान दुर्घटना की आशंका को देखते हुए अतिक्रमण हटाया गया। इस मामले में लखन पटेल समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें दो महिलाएं भी आरोपी बनाई गई हैं, जो सास-बहू बताई जा रही हैं। हालांकि अभी उनके नाम स्पष्ट नहीं हुए हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होते ही उनके नाम भी एफआईआर में शामिल किए जाएंगे।