जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के उज्जैन में आज बाबा महाकाल की श्रावण-भादो महीने में निकलने वाली दूसरी और क्रम अनुसार सातवीं, राजसी सवारी निकल रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का बाबा महाकालेश्वर की राजसी सवारी में शामिल होने पर स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन किया।
CM ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा – “जय श्री महाकाल! आज उज्जैन में बाबा महाकाल की राजसी सवारी निकल रही है। यह मात्र सवारी नहीं, अपितु बाबा का जनता के साथ सीधा सरोकार है। मैं देश-विदेश से पधारे श्रद्धालुओं का बाबा महाकालेश्वर की राजसी सवारी में स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन करता हूँ।”
राजसी सवारी निकलने पर CM ने कहा कि आज उज्जैन में बाबा महाकाल की आखिरी ‘राजसी सवारी’ निकल रही है। यह बाबा का जनता से सीधा सरोकार है।
वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि अब से बाबा महाकाल की शाही सवारी को “राजसी सवारी” कहा जाएगा।
बता दें, महाकाल सवारी से ‘शाही’ शब्द बदलने को लेकर साधु संतों ने मांग उठाई थी, जिसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता ने भी बाबा महाकाल की शाही सवारी से ‘शाही’ शब्द हटाने की सीएम यादव से मांग की थी। वहीं, प्रदेश के संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने संतों की मांग को जायज कहा था। इसके बाद कांग्रेस ने मांग का विरोध किया था। तभी से ही महाकाल सवारी से ‘शाही’ शब्द बदलने को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई थी।