भोपाल, 10 सितम्बर।
मेहनत और सपनों की उड़ान ने 25 वर्षीय अमान खान को पायलट बना दिया है। भोपाल के अमान ने हाल ही में मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब से पायलट प्रशिक्षण पूरा किया और अब वे वाणिज्यिक विमान उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। अमान का कहना है कि बचपन से ही उन्हें आसमान में उड़ते विमानों को देखकर पायलट बनने की प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा, “जब भी विमान उड़ता था, मैं सोचता था कि एक दिन मैं भी आसमान की ऊँचाई छुऊँगा। आज यह सपना पूरा हो रहा है।”
अमान के पिता श्री इश्तियाक़ ख़ान टेलरिंग का कार्य करते हैं और माता श्रीमती आयशा खान रेलवे में सेवा दे रही हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद माता-पिता ने बेटे को पायलट बनाने का सपना संजोया और हर कदम पर साथ दिया। सितम्बर 2022 में अमान ने उड़ान का प्रशिक्षण शुरू किया और 08 सितम्बर 2025 को उन्होंने वाणिज्यिक पायलट का प्रशिक्षण पूर्ण किया।
मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब, जो राज्य का प्रमुख विमानन प्रशिक्षण संस्थान है, ने अमान को यह मुकाम दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें कैप्टन विश्वास राय, सीनियर पायलट एवं फ्लाइट इंस्ट्रक्टर कैप्टन वामसी कृष्णा, चीफ फ्लाइट इंस्ट्रक्टर कैप्टन आनंद और कैप्टन विवेक का विशेष मार्गदर्शन मिला।
अमान का लक्ष्य वाणिज्यिक विमानन क्षेत्र में करियर बनाना और आगे चलकर देश का नाम रोशन करना है। उनकी यह उपलब्धि न केवल परिवार के लिए गर्व का विषय है बल्कि प्रदेश और देश के युवाओं के लिए प्रेरणा भी है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से हर सपना हकीकत में बदला जा सकता है।