भोपाल का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार कांड! सात साल की नौकरी में RTO के पूर्व आरक्षक ने बनाई करोड़ों की संपत्ति; लोकायुक्त की छापेमारी में हर दिन हो रहे सनसनीखेज खुलासे

You are currently viewing भोपाल का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार कांड! सात साल की नौकरी में RTO के पूर्व आरक्षक ने बनाई करोड़ों की संपत्ति; लोकायुक्त की छापेमारी में हर दिन हो रहे सनसनीखेज खुलासे

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भोपाल में एक ऐसे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। लोकायुक्त और इनकम टैक्स की टीम ने पूर्व ट्रांसपोर्ट कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की और जो खुलासे हुए, उन्होंने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है।

सूत्रों के मुताबिक, सौरभ शर्मा के घर से करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है। इसमें 2 क्विंटल चांदी की सिल्ली, 10 किलो चांदी के जेवर, 50 लाख रुपये का सोना और तीन करोड़ रुपये की नगदी शामिल है। यह चौंकाने वाली बात है कि सौरभ ने सिर्फ सात साल नौकरी की थी और इतनी बड़ी संपत्ति जमा कर ली। यह मामला अब सवालों के घेरे में है। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। लोकायुक्त की टीम ने 19 और 20 दिसंबर की रात में भोपाल के मेंडोरा के जंगलों में एक कार से 52 किलो सोने की सिल्लियां और 11 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की। इस कार का कनेक्शन भी सौरभ शर्मा से जुड़ा हुआ है।

जांच में पता चला है कि यह कार चेतन सिंह गौर के नाम पर पंजीकृत है, जो जयपुरिया स्कूल की समिति में सचिव हैं और सौरभ शर्मा के करीबी सहयोगी माने जा रहे हैं। वहीं, सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा भी इसी स्कूल की प्रमुख पदाधिकारियों में से एक हैं। वहीं, लोकायुक्त की टीम ने चेतन सिंह गौर के मकान E-7/657 से कुल 30 लाख रुपये मूल्य का घरेलू सामान बरामद किया है। इसमें बेड, टीवी, फ्रिज, पर्दे, कपड़े और इंटीरियर का सामान शामिल हैं। इतना ही नहीं, टीम को जयपुरिया स्कूल के निर्माणाधीन भवन से 40 पेटी पैक एलईडी टीवी मिलीं। सभी टीवी 43 इंच की हैं। सूत्रों के अनुसार, सौरभ शर्मा ने दिवाली के दौरान सैकड़ों टीवी अपने संबंधियों को गिफ्ट के तौर पर बांटी थीं। शेष टीवी उसने स्कूल की इमारत में छिपाकर रखी थीं।

बता दें, सौरभ शर्मा को पिता की मृत्यु के बाद परिवहन विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। मूल रूप से ग्वालियर के साधारण परिवार से संबंध रखने वाले सौरभ शर्मा के खिलाफ अब तक हुए खुलासों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि ट्रांसपोर्ट विभाग में केवल सात साल की नौकरी करने वाले व्यक्ति ने इतनी बड़ी संपत्ति आखिर कैसे अर्जित की। वहीं, इस बड़े घोटाले से जुड़े और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply