प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा हादसा! श्रद्धालुओं से भरा हॉट एयर बैलून अचानक फटा, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

You are currently viewing प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा हादसा! श्रद्धालुओं से भरा हॉट एयर बैलून अचानक फटा, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ! सोमवार को सेक्टर 20 के अखाड़ा मार्ग के पास श्रद्धालुओं से भरा हॉट एयर बैलून अचानक फट गया। तेज धमाके के साथ हुए इस हादसे ने मौके पर अफरा-तफरी मचा दी। बैलून की बास्केट में सवार 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें, अगर बैलून हवा में उड़ चुका होता, तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था!

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बसंत पंचमी के स्नान पर्व के दौरान जब बैलून में हीलियम गैस भरी जा रही थी, तभी वह अचानक तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे बास्केट में सवार सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इस धमाके से आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। घायल श्रद्धालुओं को पहले महाकुंभ के उप केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कौन-कौन हुआ घायल?

इस दर्दनाक हादसे में 27 साल के प्रदीप, 13 साल के अमन, 16 साल के निखिल, 50 साल के मयंक, 32 साल के ललित और 25 साल के शुभम गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इनमें प्रदीप और निखिल ऋषिकेश से, अमन हरिद्वार से, ललित मध्य प्रदेश के खरगोन से, शुभम इंदौर से और मयंक प्रयागराज के रहने वाले हैं।

बता दें, इससे पहले मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मचने से 30 लोगों की जान चली गई थी। वहीं मेला क्षेत्र में आग भी लग चुकी है और अब हॉट एयर बैलून हादसे ने आयोजन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply