मकर संक्रांति पर बड़ा तोहफा! 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे, शाजापुर से CM यादव ट्रांसफर करेंगे लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त …

You are currently viewing मकर संक्रांति पर बड़ा तोहफा! 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे, शाजापुर से CM यादव ट्रांसफर करेंगे लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त …

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

क्या आपने सुना? मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति के मौके पर एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है! 12 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। लेकिन… क्या आप जानते हैं कि इस बार कुछ खास बदलाव होने वाले हैं?

तो सबसे पहले बात करते हैं कि इस बार क्या खास होने वाला है। सीएम मोहन यादव 12 जनवरी को सिंगल क्लिक के जरिए 1.26 करोड़ लाडली बहनों के बैंक खातों में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। ये राशि हर महिला के खाते में 1250 रुपये के रूप में जाएगी। यह राशि लाडली बहना योजना के तहत हर महीने ट्रांसफर की जाती है, और इस बार मुख्यमंत्री शाजापुर जिले से इस खास किस्त को जारी करेंगे।

अब, यहां एक अहम अपडेट है। इस बार लगभग 1 लाख 63 हजार महिलाओं के नाम लाडली बहना योजना से काटे गए हैं। दरअसल, ये महिलाएं अब 60 साल या उससे अधिक उम्र की हो चुकी हैं, और इसलिए उनका नाम इस किस्त के लिए नहीं होगा।

जानकारी के लिए बता दें, आमतौर पर लाडली बहना योजना की किस्त 10 तारीख को जारी हो जाती है, हालंकि इस बार सरकार ने इसे युवा दिवस के मौके पर यानि की 12 जनवरी को जारी करने का फैसला लिया है। शनिवार को CM डॉक्टर मोहन यादव शाजापुर जिले के कालापीपल पहुंचेंगे और स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। CM मोहन यादव शाजापुर के कालापीपल से लाडली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेशभर की लगभग 1.26 करोड़ लाडली बहनाओं के बैंक खातों में 1250 रुपये की राशि जारी करेंगे।

गौरतलब हो कि इस योजना की शुरुआत 28 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। शुरुआत में 1000 रुपये ट्रांसफर होते थे, लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है।

Leave a Reply