BJP विधायक हरदीप सिंह डंग का बड़ा बयान, बोले – ‘गौमाता पालने वाले को ही चुनाव लड़ने का हो अधिकार’

You are currently viewing BJP विधायक हरदीप सिंह डंग का बड़ा बयान, बोले – ‘गौमाता पालने वाले को ही चुनाव लड़ने का हो अधिकार’

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग अपने एक बयान से चर्चा का केंद्र बन गए हैं। भरे मंच पर दिए गए उनके बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, मंदसौर के सुवासरा से विधायक हरदीप सिंह डंग आगर मालवा में ‘गौकथा’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। गौकथा के दौरान विधायक ने लोगों को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने भरे मंच से कहा कि भारतीय नेताओं को केवल भाषण देने की बजाय ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा, “नेता केवल भाषण देते हैं कि हम गौमाता के लिए यह कर रहे हैं, वो कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि भारत में ऐसा कानून बने, जिसमें कोई भी पंच, सरपंच, विधायक, सांसद या कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़े, तो उसे यह शर्त पूरी करनी पड़े कि वह गौ माता पालन करता हो।

उन्होंने आगे कहा कि जो गौ माता पाले, उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार हो। अगर कोई यह शर्त पूरी नहीं करता, तो उसका चुनाव फार्म रिजेक्ट कर दिया जाए।” डंग ने कहा कि खाली बोलने से काम नहीं चलेगा, ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक पंचायत में गौशाला खोली जानी चाहिए, ताकि गायों की देखभाल और संरक्षण किया जा सके।

बता दें, बीते दिनों हरदीप सिंह डंग का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में पूर्व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री और विधायक डंग बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरकते नजर आ रहे थे।

देखें वीडियो :

Leave a Reply