Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. दो चरणों में चुनाव सम्पन्न होंगे. पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस सबसे इतर अभी तक NDA में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है. अब एक और रोड़ा आ गया है. बताया जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान को बीजेपी का ऑफर पसंद नहीं आया है.
पटना में होगी आपात बैठक
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान राजधानी पटना में चिराग पासवान से मिलने पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि चिराग बीजेपी नेताओं से नहीं मिलेंगे. पहले वे खगड़िया से लौटकर पटना में रुकने वाले थे, लेकिन अब दिल्ली की ओर रवाना होंगे. एलजेपी (रामविलास) प्रमुख गुरुवार को पटना में आयोजित पार्टी की आपात बैठक में शामिल होंगे.
इस बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. मीटिंग में पार्टी सांसद, प्रदेश अध्यक्ष, सभी उपाध्यक्षों, जिला प्रभारियों और बड़े पदाधिकारियों को बुलाया गया है. सूत्रों के अनुसार, चिराग इस बात से नाराज हैं कि सीट बंटवारे से पहले जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों के नामांकन की तय कर दी है.
सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खबर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. प्रदेश में कुल 243 विधानसभा सीट हैं. बीजेपी और जेडीयू 100-100 सीट पर चुनाव लड़ेंगी. राजनीतिक गलियारों में खबर है कि बीजेपी ने चिराग पासवान की पार्टी को 25 सीट ऑफर की है, जो उन्हें स्वीकार नहीं. वे 35 सीटों की मांग कर रहे हैं.
वहीं ये भी खबर है कि जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 7 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6 सीट मिल सकती हैं, लेकिन सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके मांझी ने 15 सीटों की मांग की है.