टीएमसी के खिलाफ BJP के विज्ञापन को लेकर पश्चिम बंगाल की सियासत में बवाल मचा हुआ है। सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी के विज्ञापन पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। इसको लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बीजेपी ने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने बिना हमारा पक्ष सुने एकतरफा आदेश दिया है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मामले में तुरंत सुनवाई हो। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मामला सोमवार (27 मई, 2024) को सुनवाई के लिए लगाने की बात कही है। कलकत्ता हाईकोर्ट की खंडपीठ ने बुधवार (22 मई) को सिंगल बेंच के उस आदेश में रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिसमें बीजेपी को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने वाला कोई भी विज्ञापन प्रकाशित नहीं करने का आदेश दिया गया था। इधर बीजेपी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में भी अपील दायर करते हुए दावा किया था कि एकल पीठ ने बिना कोई सुनवाई किये निर्देश दे दिया है। इस दलील को ठुकराते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एकल पीठ का आदेश बरकरार रखा।
BJP के विज्ञापन पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 24, 2024
- Post category:अभी अभी / देश / मध्यप्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

रहस्यमयी कुएं से निकली बारूद की गूंज! जबलपुर में हथियारों के अवशेष मिलने से सनसनी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क; पुलिस जांच में जुटी

सुप्रीम कोर्ट से रणवीर अलाहबादिया को बड़ी राहत: ‘द रणवीर शो’ को दोबारा शुरू करने की मिली मंजूरी, लेकिन शर्तों के साथ – विवादों से बचना होगा, मर्यादा में रहकर करना होगा कंटेंट
