जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारतीय जनता पार्टी की नई जिला कार्यकारिणियों की घोषणा रविवार से शुरू हो गई है। अब तक हरदा, देवास, मऊगंज और सागर ग्रामीण की कार्यकारिणी सार्वजनिक की जा चुकी हैं। मऊगंज जिले में जिला उपाध्यक्ष बनाए गए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान देवतालाब विधायक गिरीश गौतम के पुत्र राहुल गौतम ने पद स्वीकारने से इनकार करते हुए संगठन को पत्र लिखा है।
प्रदेश अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी
राहुल गौतम ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को पत्र लिखकर उपाध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की है। उन्होंने लिखा कि पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी देकर सम्मानित किया है, जिसके लिए वे संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, संगठन प्रभारी रणवीर रावत और मऊगंज जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा सहित नेतृत्व के आभारी हैं।
राहुल ने कहा – “पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है, लेकिन संगठन में हजारों कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से काम करते हैं। सभी को एक साथ जिम्मेदारी देना संभव नहीं होता। मैं खुद को उन्हीं कार्यकर्ताओं में से एक मानता हूं और चाहता हूं कि यह अवसर किसी और को दिया जाए।”
“पहले भी निभा चुका हूं जिम्मेदारी”
राहुल ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि वे पहले भी संगठन में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। ऐसे में उनका मानना है कि अब नए और सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने संगठन से आग्रह किया कि उनकी नियुक्ति आदेश को वापस लेकर किसी अन्य कार्यकर्ता को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया जाए।
जिला कार्यकारिणी में सबसे ऊपर राहुल का नाम
मऊगंज जिले की कार्यकारिणी रविवार 31 अगस्त को घोषित की गई। इस टीम में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 7 मंत्री, एक-एक कोषाध्यक्ष, सह-कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री, मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी, सोशल मीडिया जिला संयोजक और आईटी सेल संयोजक को शामिल किया गया है। कार्यकारिणी की सूची में सबसे पहले राहुल गौतम का नाम उपाध्यक्ष पद पर दर्ज था।
“बीजेपी मेरी मां है” – राहुल गौतम
राहुल गौतम ने स्पष्ट किया कि उनका निर्णय संगठनात्मक मजबूती के लिए है। उन्होंने कहा – “बीजेपी मेरे लिए मां के समान है। मेरा उद्देश्य केवल इतना है कि मेरी वजह से कोई अन्य कार्यकर्ता वंचित न रह जाए। मैंने पहले भी यह पद संभाला है, इसलिए किसी नए साथी को जिम्मेदारी देने का अनुरोध किया है।”