बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. नवंबर के महीने में दो चरणों में राज्य की 243 सीट पर चुनाव होना है. इस चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर गई हैं. वहीं, NDA सीट शेयरिंग पर मंथन कर रही है. इससे पहले ही BJP की टेंशन बढ़ गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में NDA के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने BJP को चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा है कि अगर BJP ने उन्हें बिहार में कोई सीट नहीं दी, तो उनकी पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी.
ओम प्रकाश राजभर ने की बड़ी मांग
SBSP नेता ओम प्रकाश राजभर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के बताया कि उनकी पार्टी ने पिछले कुछ महीनों में बिहार के 32 जिलों में करीब 42 रैलियां की हैं. वह अपनी मेहनत को व्यर्थ नहीं होने देंगे. उनका लक्ष्य बिहार की राजनीति में अपनी जगह बनाना है. अगर उन्हें सीटें नहीं मिलीं, तो हम आगामी राज्य चुनाव अकेले लड़ेंगे.
शाह से भी करेंगे मुलाकात
योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर 10 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाले हैं. माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर यह उनकी BJP के साथ सौदेबाजी की अंतिम कोशिश हो सकती है. वहीं, BJP ने संकेत दिए हैं कि नीतीश कुमार की JDU, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अलावा अन्य सहयोगियों के लिए कोई जगह नहीं है.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में पवन सिंह के खिलाफ प्रचार करेंगी ज्योति सिंह? इस नेता के दावे से हलचल
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी एनडीए खेमे में सीटों के बंटवारे पर अभी बात नहीं बन पाई है. पिछले दिनों ऐसी खबरें थीं कि एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों पर सहमति बन गई है, लेकिन अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच, ओपी राजभर ने एनडीए की टेंशन बढ़ा दी है.
कम से कम 5 सीटों की मांग कर रहे राजभर
सूत्रों के मुताबिक, राजभर पहले एनडीए से 10 से 12 सीटों की मांग कर रहे थे लेकिन बाद में वे 5 सीटों पर भी राजी होने की बात कर रहे हैं. राजपुर, अरवल, सासाराम, ढाका और नालंदा सीटों की फिलहाल राजभर मांग कर रहे हैं. राजभर अपनी पार्टी का बिहार में विस्तार करने की कोशिश में जुटे हैं और सीटों की डिमांड भी उनकी इसी रणनीति का हिस्सा मालूम पड़ती है. लेकिन फिलहाल, इनकी मांगों पर एनडीए की तरफ से हरी झंडी मिलने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं.
जीतन राम मांझी ने क्या कहा
दूसरी तरफ, बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर ‘हम’ पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी का कहना है कि सीटों को लेकर कोई झगड़ा नहीं है. मांझी ने कहा, ‘हम मान्यता प्राप्त सीटें मांग रहे हैं, यानी बिहार विधानसभा में हमारी पार्टी को मान्यता प्राप्त हो जाए, इसके लिए पर्याप्त सीटें चाहिए. यह अपेक्षा इसलिए है क्योंकि हम कोई मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. हम बस चाहते हैं कि हमारी पार्टी को मान्यता मिले, इसलिए यही हमारी मुख्य मांग है.’