जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भोपाल के हथाईखेड़ा इलाके में गुरुवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात मछली परिवार की तीन मंजिला आलीशान कोठी को जमींदोज कर दिया। यह कार्रवाई ड्रग तस्करी और रेप केस में आरोपी शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन मछली की गिरफ्तारी के बाद तेज की गई।
सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में 6 जेसीबी और पोकलेन मशीनें लगाई गईं। इमारत का निर्माण करीब 15 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन पर किया गया था। कार्रवाई से पहले कोठी में रखा सामान बाहर निकाला गया।
आलीशान कोठी, जिसमें था शानो-शौकत का हर सामान
यह कोठी करीब 1990 में बनाई गई थी। 30 से ज्यादा कमरों वाली इस तीन मंजिला इमारत की अनुमानित कीमत 20 से 25 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। परिसर में गैरेज, पार्किंग, झूला घर, बाग-बगीचे और गार्डन तक बना रखा था।
तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस और प्रशासन के 300 से ज्यादा कर्मचारी और 400 पुलिसकर्मी मौके पर तैनात थे। लगातार हो रही तेज बारिश के बावजूद जेसीबी और पोकलेन की मदद से अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
जय श्रीराम के लगे नारे
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए, जिस पर वहां मौजूद मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई। पुलिस ने स्थिति को बिगड़ने से रोकते हुए नारे लगाने वालों को तुरंत हटा दिया।
इसी बीच राजेश तिवारी नाम के शख्स ने हाथ में तिरंगा लेकर प्रशासनिक टीम के सामने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने आरोप लगाया कि 2021 में शारिक मछली और उसके साथियों ने उन्हें अगवा कर फार्महाउस में रातभर पीटा और उनसे जबरन पैसे भी ऐंठे।
वकील का आरोप – बिना नोटिस कार्रवाई
मछली परिवार के वकील गोपेश सिक्केवाल और विशेष नामदेव का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रशासन ने बिना नोटिस दिए बुलडोजर चलाया। उनका आरोप है कि यह कार्रवाई नियमों के खिलाफ है।
पहले भी तोड़ी गई 100 करोड़ की संपत्ति
यह पहली बार नहीं है जब प्रशासन ने मछली परिवार की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया हो। 30 जुलाई को भी हथाईखेड़ा इलाके में करीब 50 एकड़ सरकारी जमीन पर बने फार्महाउस, वेयरहाउस, फैक्ट्री और मकान को ध्वस्त किया गया था। उस कार्रवाई में करीब 100 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को जमींदोज किया गया था।
प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार मछली परिवार के पास करोड़ों की अवैध संपत्ति थी।
-
शकील अहमद पिता शरीफ अहमद – फार्म हाउस और 40 एकड़ कृषि भूमि (55 करोड़ रुपए)
-
शारिक पिता शरीफ अहमद – 40 हजार स्क्वायर फीट वेयर हाउस (10 करोड़ रुपए)
-
शकील अहमद पिता शरीफ अहमद – 2 एकड़ जमीन पर सुमन फार्म (5 करोड़ रुपए)
-
इमरान अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान – कारखाना और 3 एकड़ जमीन (10 करोड़ रुपए)
-
अता उल रहमान पिता मुफ्ती ईसा अहमद खान – मदरसा और स्कूल (5 करोड़ रुपए)
-
शारिक पिता शरीफ अहमद – बकरा, मुर्गी फार्म और स्टोर रूम (5 करोड़ रुपए)
-
शारिक अहमद उर्फ मछली, मोहेल अहमद, शफीक अहमद – तीन मंजिला कोठी, बाउंड्री वॉल, स्टोर रूम, झूला (10 करोड़ रुपए)
कुल मिलाकर मछली परिवार की 100 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्तियों की पहचान की गई है और प्रशासन ने एक-एक कर इन्हें ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रेप और ड्रग तस्करी केस में गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई
भोपाल पुलिस ने कुछ समय पहले कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप और ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था। उनके पास से ड्रग्स और हथियार भी जब्त किए गए। यासीन के मोबाइल से कई आपत्तिजनक और हिंसक वीडियो भी मिले थे।
इन खुलासों के बाद से प्रशासन मछली परिवार की संपत्तियों की जांच कर रहा है और सरकारी जमीन पर बने निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है।