छिंदवाड़ा में चरित्र शंका ने ली जान: पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, 12 घंटे में हत्यारा पति रीवा से गिरफ्तार!

You are currently viewing छिंदवाड़ा में चरित्र शंका ने ली जान: पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, 12 घंटे में हत्यारा पति रीवा से गिरफ्तार!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के ग्राम झिरपा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पत्नी की वफादारी पर शक ने एक महिला की जान ले ली। 53 वर्षीय लच्छीराम भारती ने अपनी पत्नी विनीता भारती (31) की बेरहमी से हत्या कर दी और खुद वारदात के बाद फरार हो गया।

घटना का खुलासा 7 जुलाई की रात उस वक्त हुआ, जब खेत मालिक दिलीप राय ने पुलिस को सूचना दी कि उनके खेत पर रहने वाली महिला संदिग्ध हालात में मृत पड़ी है। खेत में मौजूद घर का दरवाजा खुला था, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जब देखा गया तो विनीता मृत अवस्था में पड़ी थी, चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे और उसका पति व बेटी मौके से नदारद थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि लच्छीराम को अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक था। इसी शक के चलते दोनों के बीच विवाद हुआ, जो जानलेवा हिंसा में तब्दील हो गया। आरोपी ने डंडे से पत्नी को बुरी तरह पीटा और जब उसने शोर मचाया, तो उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसका दम घुट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद लच्छीराम भागकर रीवा जिले के गोविंदगढ़ पहुंच गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने उसे ज्यादा समय तक छिपने नहीं दिया। महज 12 घंटे के भीतर थाना माहुलझिर की पुलिस टीम ने आरोपी को रीवा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

इस तेज कार्रवाई पर छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने थाना प्रभारी रविंद्र पवार और उनकी टीम को सराहना के साथ पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों में पुलिस की सख्त और फुर्तीली कार्रवाई समाज में सुरक्षा का भरोसा कायम रखती है। इस दर्दनाक घटना में सबसे दुखद पहलू यह रहा कि वारदात के वक्त आरोपी की बेटी भी घर में मौजूद थी, जो अब मां को खोकर गहरे सदमे में है।

Leave a Reply