जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
सिर्फ किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने की ताकत नहीं है, बल्कि यह तो बिना ताकत के भी आगे बढ़ते रहने का नाम है. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में दो महिलाओं के साहस की तारीफ सिर्फ प्रदेशवासी ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कर रहे हैं।
दरअसल, शुक्रवार की सुबह, छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा रेंज के खकरा चौरई गांव में फसल की देखभाल कर रही 65 वर्षीय भुजलो बाई और 55 वर्षीय दुर्गाबाई खेत में सो रही थीं। अचानक, एक भेड़िया ने भुजलो बाई पर हमला कर दिया और उनके एक हाथ का अंगूठा चबा लिया। भुजलो की चीख सुनकर दुर्गाबाई तुरंत मदद के लिए दौड़ीं। भेड़िए ने भुजलो के हाथ और सिर पर भी हमला किया। आधे घंटे तक दोनों महिलाओं और भेड़िए के बीच संघर्ष चलता रहा। अंत में, बहादुर भुजलो ने पास में रखे फावड़े से भेड़िए को मार डाला। दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां दुर्गाबाई का इलाज पूरा होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
वहीं, भेड़िए से मुकाबला करके अपनी जान बचाने वाली महिला से सीएम ने वीडियो कॉल पर बात की। उनकी तबियत के बारे में जानकर सीएम ने एयर एंबुलेंस भेजकर भोपाल में इलाज कराने का भी आश्वासन दिया। इसके अलावा, मोहन यादव ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से एक लाख रुपये की मदद भी मंजूर की है। बता दें, घायल महिला भुजलो बाई से वीडियो कॉल पर बात करते हुए सीएम ने उनकी तबीयत के बारे में जाना। सीएम ने उनसे कहा कि आप बहुत बहादुर महिला हैं। आप पर मध्य प्रदेश को गर्व होना चाहिए, आप प्रदेश की शान हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़िता के परिवार से भी हालचाल लिया और इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया।
देखें वीडियो :